Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले गरमाया मोहल्ला क्लिनिक का मुद्दा, उठ रहे सवाल
Delhi Election 2025: दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक पर सियासी घमासान मचा है. आप सरकार के इस योजना पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं
By Ayush Raj Dwivedi | December 22, 2024 6:55 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली में पिछले कुछ वर्षों में स्वास्थ्य का मुद्दा सबसे बड़ा देखा गया है. दिल्ली सरकार का मोहल्ला क्लिनिक वहां के प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सबसे उपयोगी माना जाता है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में इस मुद्दे ने खूब सुर्खियां भी बटोरी और सवाल भी उठाया गया.दिल्ली सरकार ने वर्ष 2017 तक एक हज़ार से अधिक मोहल्ला क्लिनिक बनाया था.
कई जगहों पर आया फर्ज़ीवाड़ा का मामला
दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक में कई जगहों पर फर्ज़ीवाड़ा का भी मामला सामने आया है. जांच को लेकर कहा कि यहां प्राइवेट जांच कराई जाती है जिसमे मोटा रकम वसूला जाता है. दिल्ली सरकार के कई मोहल्ला क्लिनिक को जांच में अवैध पाया गया और दस से अधिक ऐसे क्लिनिक को बंद करवा दिया गया.
आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में सभी लोगों का हेल्थ कार्ड बनाने की योगना लेकर आई थी लेकिन यह धरातल पर नहीं उतर सका. पिछले कई बजट में इसका जिक्र तो हुआ मगर यह स्कीम जमीन पर नहीं दिखा. साल 2023 में इस योजना के किए सौ करोड़ से आवंटित किया गया.