Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच राजनीतिक वार पलटवार देखने को मिल रहा है. इस मामले पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पर करारा हमला बोला है और उनकी गिरफ़्तारी की मांग की है. पूरा मामला रोहिंग्याओं को बसाने को लेकर है.
अरविंद केजरीवाल ने हरदीप सिंह पुरी के गिरफ्तारी की मांग की
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के पास रोहिंग्याओं का सारा डाटा है तो इनको गिरफ्तार करना चाहिए. उनके पास रोहिंग्याओं को कहां और कैसे बसाया गया है सब कुछ मालूम है.बात दें कि कई दिनों से रोहिंग्या के मामले पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी वार पलटवार किया जा रहा है.
हरदीप सिंह पुरी जी और अमित शाह जी के पास रोहिंग्या को बसाने का सारा Data है, ये लोग उन्हें गिरफ्तार कर लें‼️
— AAP (@AamAadmiParty) December 30, 2024
–@ArvindKejriwal pic.twitter.com/9pH00hpI9c
यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी को बड़ा झटका, कई नेता हुए AAP में शामिल
हरदीप सिंह पुरी ने दिया जवाब(Delhi Election)
इस मामले पर अब अब केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी पलटवार करके हमला बोला है और कहा, “कोई ऐसा सगा नहीं जिसको अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं। एक ही झूठ को बार-बार फैलाने से वह सच्च में नहीं बदल जाता..सच्चाई ये है कि आज तक किसी रोहिंग्या को कोई फ्लैट नहीं दिया गया है…अरविंद केजरीवाल के विधायक ने रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाकर उन्हें मुफ्त में राशन, पानी और बिजली दिया और साथ में 10,000 रुपये भी देकर उनका वोटर आईडी कार्ड भी बनवाया। पूरा देश जानता है कि रोहिंग्या किसके वोटर हैं। बार-बार रोहिंग्याओं का समर्थन करके केजरीवाल भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। यह बहुत ही घटिया स्तर की राजनीति है.
#WATCH दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "कोई ऐसा सगा नहीं जिसको अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं। एक ही झूठ को बार-बार फैलाने से वह सच्च में नहीं बदल जाता..सच्चाई ये है कि आज तक किसी रोहिंग्या को कोई फ्लैट नहीं दिया गया… pic.twitter.com/8ukTCDiUJr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2024
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: केजरीवाल के नए ऐलान के पीछे क्या हैं सियासी मायने? किसको होगा फायदा
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली के मालवीय नगर सीट पर किसका पलड़ा है भारी?
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी