Delhi Election Matia Mahal Seat: दिल्ली के मटिया महल सीट का कैसा रहा है इतिहास
Delhi Election Matia Mahal Seat: दिल्ली के मटिया महल सीट दिल्ली विधानसभा की सबसे दिलचस्प सीट है. इस सीट पर आज तक किसी राष्ट्रीय दल का गढ़ नहीं बन पाया है.
By Ayush Raj Dwivedi | January 3, 2025 9:39 PM
Delhi Election Matia Mahal Seat: दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा में मौजूद मटिया महल विधानसभा सीट पर हर बार मुकाबला दिलचस्प रहा है. इस सीट पर कई छोटे बड़े व्यापारिक दुकानें हैं. इस सीट पर सबसे अहम भूमिका मुस्लिम मतदाता निभाते हैं. मटिया महल विधानसभा सीट में अजमेरी गेट, लालकुआं, जामा मस्जिद, मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, टैगोर रोड, सीताराम बाजार और चावडी बाजार के इलकें आते हैं.
कौन निभाता है इस सीट पर हार जीत में भूमिका
मटिया महल सीट के नजदीक व्यापारिक केंद्र काफी हैं। यह इलाका जामा मस्जिद के आसपास है और इन इलाकों में वैश्य समुदाय के वॉटर्स अच्छी संख्या में हैं. यह विधानसभा सीट दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा मुस्लिम बहुल सीट है. सबसे रोचक बात ये है कि पिछले 35 सालों से अधिक से इस सीट पर कोई भी गैर मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव नही जीत पाया है. इस सीट की सबसे रोचक बात यह है कि यहां अब तक 10 बार में से पांच बार ऐसी पार्टी चुनाव जीती है जिसका दिल्ली में कोई जनाधार ही नही रहा है.
मटिया महल विधानसभा की सबसे बड़ी समस्या है बिजली के तारों के जाल, पतली गलियां, पाइप लाइन और गंदगी है. पतली गली होने के कारण हादसा होने पर यहां दमकल की गाड़ियां भी नहीं आ पाती हैं. ऐसे में यहां के लोग इन मुद्दों को लेकर लगातार आवाज उठाते रहते हैं. वर्तमान समय में इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है और शोएब इकबाल विधायक हैं और इस बार इनके विधायक को आम आदमी पार्टी ने उतारा है.