Delhi Election Results 2025: पूर्वांचल बहुल सीटों पर किसका चल रहा जादू?

Delhi Election Results 2025: दिल्ली के पूर्वांचल बहुल सीटों पर बीजेपी आगे दिखाई दे रही है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 8, 2025 10:24 AM
an image

Delhi Election Results 2025: दिल्ली के पूर्वांचल बहुल सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. दिल्ली के किरारी, संगम विहार, ओखला जैसी सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है. वहीं बुराड़ी सीट पर आम आदमी पार्टी आगे है. बुराड़ी सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजीव झा आगे बताए जा रहे हैं. अगर पूरी टैली को देखें तो अब तक 62 सीटों के रुझान सामने आए हैं जिसमें बीजेपी 39 और आम आदमी पार्टी अभी तक 23 सीटों पर आगे है.

नई दिल्ली विधानसभा सीट

सबसे हॉट सीट नई दिल्ली की है. इस सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं जो 4679 (+ 254) वोट के साथ चल रहे हैं. बीजेपी के प्रवेश सिंह वर्मा पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस से संदीप दीक्षित मैदान में हैं. केजरीवाल दिल्ली के पिछले तीनों चुनावों में नई दिल्ली सीट से ही जीते और सीएम भी बने.

जंगपुरा सीट विधानसभा सीट

दिल्ली की जंगपुरा सीट से आप ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टिकट दिया है. इससे पहले सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव जीतते आए हैं, लेकिन इस बार वे जंगपुरा से लड़ रहे हैं. उधर, कांग्रेस ने इस सीट से फरहाद सूरी को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह को टिकट दिया है. सिसोदिया जंगपुरा सीट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.

कालका जी विधानसभा सीट

कालकाजी से आप उम्मीदवार और दिल्ली की सीएम आतिशी पीछे चल रहीं हैं. बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 4238 (+ 1149) वोट के साथ आगे चल रहे हैं. कांग्रेस ने अपनी तेजतर्रार नेता अलका लांबा को टिकट दिया है. अलका लांबा महिला कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष भी हैं. लांबा आप के टिकट पर चांदनी चौक से विधायक रह चुकी हैं. कालकाजी सीट से बीजेपी पिछले तीन दशक से जीत की तलाश में है. आतिशी लगातार दूसरी बार कालकाजी से चुनावी मैदान में हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version