गुजरात में ‘आप’ को रोकने के लिए किया जा सकता है गिरफ्तार
मामले के मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया को सोमवार सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया था. इसपर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और आतिशी ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि गुजरात में आप के “चुनावी रथ” को रोकने के लिए सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है. साथ ही आप की ओर से बयान में कहा गया है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है”.
‘कोई सबूत नहीं, लेकिन सिसोदिया होंगे गिरफ्तार’
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा रविवार को ट्वीट किए जाने के कुछ घंटों बाद कि उन्हें सोमवार को सीबीआई द्वारा बुलाया गया था, इसके बाद आम आदमी पार्टी ने आशंका जतायी है कि एजेंसी कथित आबकारी नीति घोटाले में “उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने के बावजूद” उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.
अब तक क्या हुई है कार्रवाई?
आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एलजी वीके सक्सेना की सिफारिश पर सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया गया है. सीबीआई पहले ही मामले के सिलसिले में आवास, कार्यालय और बैंक लॉकर की तलाशी ले चुकी है. सीबीआई ने अब तक दो गिरफ्तारियां की हैं जबकि प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस साल अगस्त से अब तक 500 से ज्यादा छापेमारी की जा चुकी है.