दिलजीत दोसांझ को खोज रहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत, Twitter से पूछा Diljit Kitthe Aa?
Delhi Farmers Protest: बॉलीवुड और कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कंगना ट्विटर के जरिए अपनी बातों को रखती है. शुक्रवार को भी कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया. खास बात यह रही कि कंगना रनौत बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ पर करारा तंज कसा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 11:01 PM
बॉलीवुड और कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कंगना ट्विटर के जरिए अपनी बातों को रखती हैं. शुक्रवार को भी कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया. खास बात यह रही कि कंगना रनौत एक्टर दिलजीत दोसांझ पर करारा तंज कसा. कुछ दिनों से कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर वार देखने को मिल रहा है. अब, कंगना ने दिलजीत पर फिर हमला किया है.
बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत ने शुक्रवार की देर शाम एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा ‘हैदराबाद में 12 घंटे की शिफ्ट के बाद चेन्नई में एक चैरिटी इवेंट में शामिल होने पहुंची. मैं पीले रंग में कैसी दिखती हूं? #Diljit_Kitthe_aa? हर कोई उनको ट्विटर पर खोज रहा है.’ कंगना रनौत के ट्वीट के कुछ देर बाद ट्विटर पर #Diljit_Kitthe_aa ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग्स के साथ यूजर्स ने तरह-तरह के ट्वीट किए.
Today after working in a 12 hours shift in Hydrabad this evening I flew down to Chennai to attend a charity event, how do I look in yellow? Also #Diljit_Kitthe_aa ? Everyone is looking for him here on twitter 🌹 pic.twitter.com/Sbx6K4Shvb
पहले भी कंगना रनौत कृषि कानूनों को लेकर जारी दिल्ली में प्रदर्शन पर दिलजीत दोसांझ से भिड़ चुकी हैं. उस दौरान दोनों के बीच गरमा-गरम बहस देखने को मिली थी. बाद में दिलजीत दोसांझ खामोश हो गए थे. दूसरी तरफ कई यूजर्स कंगना को दिलजीत से माफी मांगने की सलाह देने से नहीं चूके. इसको लेकर भी कंगना ने यूजर्स की क्लास लगाई थी. एक बार फिर कंगना रनौत ने ट्वीट से दिलजीत पर तंज कसा है.