Delhi Fire: द्वारका अग्निकांड, 7वीं मंजिल से कूदा परिवार, पिता और दो बच्चों की दर्दनाक मौत

Delhi Fire: दिल्ली के द्वारक सेक्टर 13 की एक इमारत में 10 जून को भीषण आग लग गई. जान बचाने के लिए लोग इमारत से निचे कुदते हुए नजर आये. जिसे एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इमारत में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि इमारत से आग कि लप्पटे उठ रही है.

By Neha Kumari | June 10, 2025 3:01 PM
an image

Delhi Fire: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में मंगलवार की सुबह एक इमारत में भीषण आग लग गई. आग इमारत की सातवीं मंजिल पर लगी थी. आग की लपेटों से बचने के लिए लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कई लोग तो अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदते हुए नजर आए.

बिल्डिंग से कूदने के कारण पिता और उनके बच्चों की मौत

बताया जा रहा है कि दमकलकर्मियों की टीम 10 बजे मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. लेकिन बचावकर्मियों के आने से पहले ही कई लोग इमारत से कूद चुके थे. जिन्हें तुरंत अस्पताल भर्ती करवाया गया. खबर आ रही है कि इमारत से कूदने वाले लोगों में एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक की पहचान यश यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है.

रबर फैक्ट्री में लगी आग

इसके अलावा दिल्ली के मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 में स्थित एक रबर फैक्ट्री में भी आज आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया.फायर ऑफिसर सरबजीत ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस और दमकल विभाग की टीमें आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई हैं. आग लगने की घटना के दौरान आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर रखे हुए है.

बिल्डिंग में आग लगने के बाद का वीडियो

बिल्डिंग में आग लगने के बाद कई सारे वीडियो भी सामने आ रहे हैं. जिनमें से एक में देखा जा सकता है कि इमारत की छठी मंजिल पर बहुत सारे लोग खड़े हैं. वहीं 7वीं मंजिल के एक व्यक्ति एक बच्चे को लेकर खड़ा है. व्यक्ति ऊपर बच्चे को नीचे की ओर भेजने की कोशिश कर रहा है. नीचे खड़े लोग बच्चे को पकड़ते और ध्यान से नीचे उतारने की कोशिश करते हैं. बच्चा सुरक्षित नीचे उतर पाया है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version