Delhi Heavy Rain : दिल्ली में होगी भारी बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट

Delhi Heavy Rain : दिल्ली में इस सप्ताह आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस को लेकर अलर्ट जारी किया है. जानें मौसम विभाग ने क्या कहा?

By Amitabh Kumar | May 27, 2025 7:36 AM
an image

Delhi Heavy Rain : दिल्ली में इस महीने के आखिरी सप्ताह में आसमान में बादल छाये रहने का अनुमान है. यहां आंधी-तूफान और बारिश हो सकती है. यह महीना पहले ही अब तक का सबसे अधिक बारिश वाला मई माना जा रहा है. मौसम विभाग ने अपने साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली में बादल छाए रहने, मेघगर्जन और बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है, जो 60 किलोमीटर प्रतिघंटे तक भी पहुंच सकती हैं.

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.  विभाग के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस बीच हल्के बादलों की आवाजाही देखी जाएगी.

सबसे अधिक बारिश वाला मई महीना

आईएमडी ने कहा कि पिछले शनिवार को मौसम में अचानक बदलाव के कारण कुछ ही घंटे में 81.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे दिल्ली में 1901 के बाद से सबसे अधिक बारिश वाला मई महीना दर्ज किया गया. इस महीने की कुल वर्षा 186.4 मिलीमीटर तक पहुंच गई है, जो मई 2008 में 165 मिलीमीटर के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गई है. अकेले रविवार की बारिश मई में शहर में किसी एक दिन दर्ज की गई दूसरी सबसे अधिक बारिश थी. इससे पहले 20 मई, 2021 को 119.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.

हाल ही में हुई बेमौसम और तेज वर्षा, जिसके कारण यह मई माह अब तक का सबसे अधिक वर्षा वाला महीना बन गया है, भारत के मानसून-पूर्व मौसम पैटर्न में बढ़ती परिवर्तनशीलता को दर्शाता है. काउंसिल आन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रमुख विश्वास चितले ने कहा, ‘‘हालांकि पश्चिमी विक्षोभ जैसी स्थानीय प्रणालियों ने इसमें योगदान दिया, लेकिन व्यापक प्रवृत्ति गर्म होते वातावरण की ओर इशारा करती है, जो अधिक नमी को धारण करती है और स्थापित मौसमी लय को बाधित करती है.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version