Delhi Heavy Rain: दिल्ली में भारी बारिश से तबाही, करंट लगने से दो की मौत, एक स्ट्रीट डॉग ने भी तोड़ दम

Delhi Heavy Rain: दिल्ली में रविवार को सुबह तड़के जमकर भारी बारिश हुई. इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं, जिससे कई इलामों में पेड़ गिर गए. बारिश ने दो लोगों की जान भी ले ली और एक स्ट्रीट डॉग की भी जान चली गई.

By ArbindKumar Mishra | June 15, 2025 3:56 PM
an image

Delhi Heavy Rain: दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार तड़के हुई बारिश से पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली. लेकिन आंधी-तूफान के कारण कई पेड़ उखड़कर गिर गए. कुछ इलामों में जल जमाव की स्थिति बन गई. बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने बताया, “आरके पुरम के सेक्टर 1 में करंट लगने से दो लोगों और एक स्ट्रीट डॉग की मौत हो गई. भारी बारिश के कारण गिरे पेड़ की वजह से करंट लगने से दोनों की मौत हो गई. पुलिस स्टेशन आरके पुरम में सुबह 4:29 बजे पीसीआर कॉल आई. विवेकानंद मार्ग पर एमसीडी कियोस्क में ढाबा चलाने वाले सुनील ने बताया कि घटना के समय उनके दो कर्मचारी रविंदर (30) और भरत (25) कियोस्क के बाहर सो रहे थे. गिरे हुए पेड़ की वजह से बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे परिसर के पास करंट प्रवाहित हो गया, जिससे दो कर्मचारियों और एक स्ट्रीट डॉग की दुखद मौत हो गई.”

कहां कितनी बारिश हुई

आईएमडी ने बताया कि सफदरजंग केंद्र में इस दौरान 33.5 मिमी, लोधी रोड पर 32 मिमी और पूसा केंद्र में 27.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 4:30 बजे पालम हवाई अड्डे पर हवा की रफ्तार 56 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई, जबकि दृश्यता 4,000 मीटर से घटकर 1,500 मीटर रह गई.

16 जून को कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार 16 जून को आकाश में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान 50 से 60 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. जो 70 की रफ्तार तक पहुंचने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version