गर्मी से मिली राहत
बीते कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही थी. ऐसे में अचानक झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. शुक्रवार को दोपहर के बाद कई इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश हुई जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली.
IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश और तेज हवा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अपने लेटेस्ट वेदर अपडेट में आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में आने वाले एक दो दिनों तक गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चल सकती है. कई इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में अगले 2 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है. तेज हवा और बिजली चमकने की भी संभावना है.
Also Read: Heavy Rain Alert: 23 मई तक पूर्वोत्तर भारत में भयंकर बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी, हाई अलर्ट