Home Badi Khabar ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई मौत के मामले में कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई मौत के मामले में कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

0
ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई मौत के मामले में कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

ऑक्सीजन की कमी की वजह से जयपुर गोल्डन अस्पताल में हुई मौत के मामले में दायर याचिका पर केंद्र और दिल्ली सरकार से दिल्ली हाईकोर्ट ने जवाब मांगा है.

याचिका में सीबीआई जांच की मांग की गयी है. न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने केंद्रीय गृह एवं स्वास्थ्य मंत्रालय से जवाब तलब किया है जबकि दिल्ली सरकार से भी जवाब 20 अगस्त तक देने के लिए कहा गया है.

Also Read: भारत के भगोड़े : माल्या, नीरव और चोकसी ही नहीं 72 लोग देश में धोखाधड़ी कर हैं विदेश फरार

दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गयी इस याचिका को कथित ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के बाद उनके ही परिजनों ने दायर की है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की जांच हो और दोषियों को सजा मिले. याचिका में कहा गया है कि मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई है.

Also Read: क्या सुलझ जायेगा पंजाब कांग्रेस का आंतरिक कलह ? चुनावी रण से पहले जीतनी होगी ये लड़ाई

कोरोना संक्रमण के दौरान ना सिर्फ देश की राजधानी बल्कि देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन की कमी की खबर आयी. ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई कोरोना संक्रमित मरीजों को परेशानी का सामाना करना पड़ा. ना सिर्फ ऑक्सीजन की कमी बल्कि लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या ने अस्पताल में बिस्तर की कमी ने भी कई संक्रमितों को परेशान किया. देश में इस वजह से कई लोगों की जान चली गयी. कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत का जवाब तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version