महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश पर बौखलाए केजरीवाल, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

Mahila Samman Yojana: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. एलजी ने आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना पर जांच का आदेश दे दिया है. जिससे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बौखला गए हैं और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा दिया.

By ArbindKumar Mishra | December 28, 2024 5:33 PM
an image

Mahila Samman Yojana: महिला सम्मान योजना पर जांच के आदेश से भड़के अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बीजेपी, कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली. AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, “जब लाखों लोगों ने महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण कराया तो भाजपा की नींद उड़ गई और भाजपा बुरी तरह से बौखला गई. तब इन्होंने ठान लिया कि इन योजनाओं को किसी तरह से बंद किया जाए. इन्होंने अपने गुंडे भेजे और कई जगहों पर हमारे कैंप उखाड़ने की कोशिश की. आज इन्होंने एक फर्जी जांच के आदेश दिए. ये जांच के नाम पर उस योजना को बंद करना चाहते हैं जो अभी शुरू भी नहीं हुई है. भाजपा ने अपने इस कदम से अपनी नीयत साफ कर दी है.”

केजरीवाल ने बीजेपी पर गुंडे भेजकर रजिस्ट्रेशन कैंप उखाड़ने का लगाया आरोप

आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद हम महिलाओं को 2100 रुपये देंगे और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देंगे. ये दोनों योजनाएं जनता के लिए इतनी फायदेमंद थीं कि लाखों लोगों ने पहले ही इनके लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था. इससे भाजपा घबरा गई, कई भाजपा नेताओं ने मुझसे कहा कि जीतना तो दूर, कई जगहों पर भाजपा की जमानत जब्त हो जाएगी. पहले उन्होंने अपने गुंडे भेजे, फिर पुलिस भेजकर रजिस्ट्रेशन कैंप उखाड़ दिया, आज उन्होंने फर्जी जांच के आदेश दे दिए कि जांच होगी. किस बात की जांच होगी? हमने चुनाव में घोषणा की थी कि अगर हम चुनाव जीतेंगे तो इसे लागू करेंगे.”

यह भी पढ़ें: महिला सम्मान योजना पर जांच के आदेश, दिल्ली चुनाव से पहले AAP और BJP में बढ़ा तनाव

केजरीवाल का आरोप- भाजपा सब कुछ बंद करने के लिए लड़ रही चुनाव

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि इस कदम से भाजपा ने साफ कर दिया है कि वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं. आज उन्होंने बता दिया है कि अगर आप उन्हें वोट देंगे तो वे महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लागू नहीं करेंगे. वे बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा बंद कर देंगे, वे आपकी मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त इलाज और मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे. भाजपा सब कुछ बंद करने के लिए चुनाव लड़ रही है.”

केजरीवाल ने कहा- कांग्रेस के सामने गिड़गिड़ा रही है बीजेपी

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी की हालत ऐसी है कि वो कांग्रेस पार्टी के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं कि उन्हें बचाओ. बीजेपी में खुद शिकायत करने की हिम्मत नहीं है, लेकिन संदीप दीक्षित से शिकायत करवा दी. ये दोनों आप को रोकना चाहते हैं. मैं आपके लिए दोबारा जेल जाने को तैयार हूं. क्या देश उनकी पुश्तैनी संपत्ति है? जो पैसे बांट रहा है, खुलेआम वोट मांग रहा है, उसे क्यों नहीं रोक रहे हैं?”

एलजी ने महिला सम्मान योजना की जांच का दिया आदेश

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना पर जांच का आदेश दे दिया है. एलजी के प्रधान सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को AAP द्वारा की गई घोषणाओं के बारे में पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है, “एलजी ने मुख्य सचिव से गैर-सरकारी लोगों द्वारा व्यक्तिगत विवरण और फॉर्म एकत्र करने के मामले में संभागीय आयुक्त के माध्यम से जांच कराने को कहा है. इसके अलावा, पुलिस आयुक्त फील्ड अधिकारियों को निर्देश दे सकते हैं कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करें जो लाभ देने की आड़ में भोले-भाले नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी एकत्र करके उनकी गोपनीयता का उल्लंघन कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले AAP में शामिल हुए फिटनेस इन्फ्लिएंसर, केजरीवाल ने किया तारीफ

क्या है आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना?

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है. जिसमें दिल्ली की हर महिला (18 वर्ष से अधिक आयु की) को 1000 रुपये प्रतिमाह देने और 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोबारा निर्वाचित होने पर इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये प्रतिमाह करने की बात कही गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version