Delhi Mayor Elections: AAP के उम्मीदवार महेश खिची और रविंदर भारद्वाज ने नामांकन दाखिल किया
Mayor Elections: दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होने हैं. इसके लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
By ArbindKumar Mishra | April 18, 2024 3:05 PM
Mayor Elections: AAP के उम्मीदवार महेश खिची ने मेयर और रविंदर भारद्वाज ने डिप्टी मेयर के लिए नामांकन दाखिल किया. दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल 2024 को होगा. मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान आम नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी भी मौजूद थीं. उन्होंने इस दौरान कहा, हमारे मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता रहे हैं. आज, महेश कुमार का मेयर बनना और रविंदर भारद्वाज का डिप्टी मेयर बनना दिखाता है कि कैसे आप अपने कार्यकर्ताओं और जमीन पर काम करने वालों को पहचानती है.
#WATCH | AAP's Delhi Mayor and Deputy Mayor candidates Mahesh Khichi and Ravinder Bhardwaj file nominations for the Delhi Mayor and Deputy Mayor elections.
Election of the Mayor and Deputy Mayor of Delhi will be held on 26th April, 2024. pic.twitter.com/U1DrkcTwqc
बीजेपी चुनाव में गड़बड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ती
दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी से जब चुनाव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, बीजेपी चुनाव में गड़बड़ी और उत्पात मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे दिल्ली की जनता के जनादेश का सम्मान करेंगे और कोई गलत कदम उठाने की कोशिश नहीं करेंगे.
#WATCH | AAP leader and Delhi minister Atishi says, "Our mayor and deputy mayor candidates have been grassroots workers of the party. Today, Mahesh Kumar becoming the mayor and Ravinder Bhardwaj becoming the deputy mayor shows how AAP recognises its workers and those who work on… pic.twitter.com/DUAq6uZsCZ
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी हुई थी. 30 जनवरी को मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने जीत दर्ज की थी. उसने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराया था. बीजेपी उम्मीदवार को 12 के मुकाबले 16 वोट मिले थे. आठ वोट अवैध घोषित किए गए थे. निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह पर आठ मतों को मैनिपुलेट करने का आरोप लगा था.
सुप्रीम कोर्ट ने फैसला पलटा
आम आदमी पार्टी ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने नतीजों को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित कर दिया था. इसके अलावा कोर्ट ने कदाचार के लिए निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था.