Delhi Mayor Elections: AAP के उम्मीदवार महेश खिची और रविंदर भारद्वाज ने नामांकन दाखिल किया

Mayor Elections: दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होने हैं. इसके लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

By ArbindKumar Mishra | April 18, 2024 3:05 PM
an image

Mayor Elections: AAP के उम्मीदवार महेश खिची ने मेयर और रविंदर भारद्वाज ने डिप्टी मेयर के लिए नामांकन दाखिल किया. दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल 2024 को होगा. मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान आम नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी भी मौजूद थीं. उन्होंने इस दौरान कहा, हमारे मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता रहे हैं. आज, महेश कुमार का मेयर बनना और रविंदर भारद्वाज का डिप्टी मेयर बनना दिखाता है कि कैसे आप अपने कार्यकर्ताओं और जमीन पर काम करने वालों को पहचानती है.

बीजेपी चुनाव में गड़बड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ती

दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी से जब चुनाव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, बीजेपी चुनाव में गड़बड़ी और उत्पात मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे दिल्ली की जनता के जनादेश का सम्मान करेंगे और कोई गलत कदम उठाने की कोशिश नहीं करेंगे.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई थी गड़बड़ी

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी हुई थी. 30 जनवरी को मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने जीत दर्ज की थी. उसने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराया था. बीजेपी उम्मीदवार को 12 के मुकाबले 16 वोट मिले थे. आठ वोट अवैध घोषित किए गए थे. निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह पर आठ मतों को मैनिपुलेट करने का आरोप लगा था.

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला पलटा

आम आदमी पार्टी ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने नतीजों को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित कर दिया था. इसके अलावा कोर्ट ने कदाचार के लिए निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था.

Also Read: AAP ने चुनाव प्रचार के लिए लॉन्च की वेबसाइट, बताया रामराज्य से प्रेरित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version