Home Badi Khabar दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे 1 अप्रैल से खुलेगा, एक सप्ताह नहीं लगेगा टोल टैक्स

दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे 1 अप्रैल से खुलेगा, एक सप्ताह नहीं लगेगा टोल टैक्स

0
दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे 1 अप्रैल से खुलेगा, एक सप्ताह नहीं लगेगा टोल टैक्स

अगर आप दिल्ली से पश्चिमी उत्तर की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह सफर आपके लिए शानदार और आसान रहेगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को शुरू करने की इजाजत दे दी है.

एक अप्रैल से खोल दिया जाएगा. एक सप्ताह तक यहां आपको टोल नहीं देना होगा. एक सप्ताह के बाद यहां से टोल की शुरूआत होगी. इसके जरिये अब दिल्ली से वाहन मेरठ 60 मिनट में और गाजियाबाद से मेरठ 30 मिनट में पहुंच पायेंगे .

दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे का दिल्ली से मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, शामली, सहित कई इलाकों के अलावा उत्तराखंड के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा . दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पश्चिम यूपी और उत्तराखंड की कनेक्टिविटी की वजह से इसका लाभ मिलेगा.

Also Read: पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने लिया बड़ा फैसला : भारत से लेगा कपास और सूती धागे

अबतक टोल की दर क्या होगी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. एक सप्ताह के ट्रायल के दौरान सरकार दर का फैसला करेगी इसके बाद यहां से गुजरने के लिए आपको टोल देना होगा. एक्सप्रेस-वे को 1 अप्रैल की सुबह 7:00 बजे चालू कर दिया जाएगा.

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हम हम फिलहाल लोगों की यात्रा आसानी से हो इस पर फोकस कर रहे हैं. इस रास्ते पर टोल की व्यस्था होगी हम ऑटोमेटिक नंबर प्लेट जो फास्टैग के साथ लिंक होगा उस पर काम कर रहे हैं.

Also Read: ITR Filing last Date : आपके पास है अंतिम मौका, देना पड़ सकता है भारी जुर्माना

इसके जरिये हाईस्पीड कैमरा लगाया जायेगा जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कड़ी नजर रखेगा. फॉस्टैग की वजह से लोगों को आसानी होगी और यात्रा में रूकावट नहीं आयेगी

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version