Viral Video: मेट्रो में फिर मचा कलेश! लड़की ने अंकल को जड़ा थप्पड़, कहा– ‘नाली का कीड़ा’

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में एक और दिलचस्प कलेश का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक लड़की और एक अधेड़ शख्स के बीच गरमागरम बहस हो रही है. वीडियो में लड़की ने गुस्से में आकर अंकल को थप्पड़ मार दिया और अंकल ने उसे मेट्रो में धूप का चश्मा पहनने के लिए चिढ़ाया. इस पर लड़की ने उन्हें "नाली का कीड़ा" तक कह दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और इसे काफी देखा जा रहा है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 19, 2025 9:51 AM
feature

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में अब सिर्फ शानदार सर्विस ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अजीबो-गरीब वीडियो भी सुर्खियों में रहते हैं. अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें मेट्रो में एक लड़की और एक अधेड़ उम्र के शख्स के बीच गरमागरम बहस हो रही है. जो बाद में हाथापाई की स्थिति तक पहुंच जाती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.

लड़की ने मारा थप्पड़, अंकल ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो की शुरुआत में मेट्रो के अंदर एक लड़की को काले चश्मे के साथ एक अधेड़ शख्स पर चीखते हुए देखा जा सकता है. थोड़ी देर में समझ आता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है, जिसके बाद लड़की ने शख्स को जोरदार थप्पड़ मारा. लड़की की आवाज में गुस्सा था और वह कहती है, “तेरे मुंह पर जो चांटा मारा है, उसे याद रखियो.” इस पर अंकल भी चुप नहीं रहते और वे लड़की को खरी-खोटी सुनाने लगते हैं हालांकि लड़की की तेज आवाज के आगे उनकी एक नहीं चल पाती.

चश्मा और नाली के कीड़े का जिक्र

अंकल को चुप नहीं देखकर वे लड़की को “मेट्रो में धूप का चश्मा लगाए फिर रही हैं” कहकर चिढ़ाते हैं, लेकिन लड़की भी पीछे नहीं हटती. वह अंकल को “नाली का कीड़ा” तक कह देती है, जिससे बहस और भी बढ़ जाती है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए मजे

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है, खासकर एक्स (Twitter) पर इसे @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में दोनों के बीच की बहस को लेकर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मैं दिल्ली मेट्रो में रोज जाता हूं, लेकिन कभी ऐसा कलेश नहीं देखा!” वहीं एक और यूजर ने लड़की की प्रतिक्रिया पर मजाक करते हुए कहा, “वाह दीदी, अंकल को नाली का कीड़ा कहा, और वो बस मेट्रो में चश्मा लगाए घूमने की बात कर रहे थे.” कुछ यूजर्स ने तो इस कलेश की तुलना पिछले वायरल कलेश से भी की, जैसे गिटार वाले का कलेश.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version