दिल्ली मेट्रो की गेट में फंसी साड़ी, महिला की मौत, बच्चे हुए अनाथ

ऐसा लग रहा है कि महिला यात्री के कपड़े ट्रेन में फंस गए, जिससे वह घायल हो गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. जानें दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने क्या कहा

By Amitabh Kumar | December 17, 2023 7:50 AM
an image

यदि आप मेट्रो से सफर करते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें. दरअसल, राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन कोच में साड़ी फंसने से एक महिला घायल हो गई थी जिसकी शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की पहचान 35 वर्षीय रीना के तौर पर हुई है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आयी महिला की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी.

महिला यात्री के कपड़े ट्रेन में फंस गए

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि महिला पिछले गुरुवार को मेट्रो ट्रेन के नीचे तब आ गई थी जब उसके कपड़े का एक हिस्सा मेट्रो ट्रेन के दरवाजों के बीच फंस गया. इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है कि महिला ट्रेन से उतर रही थी या ट्रेन में सवार होने का प्रयास कर रही थी. मामले पर दिल्ली मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल ने जानकारी दी और बताया कि इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर यह घटना गुरुवार को हुई. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि महिला यात्री के कपड़े ट्रेन में फंस गए, जिससे वह घायल हो गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

कौन है महिला

मामले पर दिल्ली का भी बयान सामने आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार, महिला के एक रिश्तेदार ने बताया कि हादसे के वक्त वह पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई से मोहन नगर जा रही थी. महिला के पति की करीब सात साल पहले मौत हो गई थी और उसके परिवार में अब एक बेटा और एक बेटी है. यह खबर जैसे ही परिवार को मिली, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

Also Read: ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’! जी-20 सम्मेलन से पहले मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तानी नारे ने बढ़ाई टेंशन

खबरों की मानें तो परिवार में 14 और 11 साल के दो बच्चे हैं. पति की मौत के बाद रीना इलाके में सब्जी बेचा करती थी और परिवार का लालन पालन करती थी. पिता के बाद मां का साया भी सिर से उठ गया जिसके बाद बच्चे अनाथ हो गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version