Delhi Murder : स्कूटी टच होने पर दिल्ली में युवक को चाकू से गोदा

Delhi Murder : दिल्ली में स्कूटर छू जाने को लेकर हुए झगड़े में युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों ने यश को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By Amitabh Kumar | June 28, 2025 11:41 AM
an image

Delhi Murder : दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, स्कूटर हल्का सा छू जाने को लेकर कहासुनी के बाद आरोपियों ने स्कूटर पर सवार 20 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला कर दिया. राजधानी में चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि रानी गार्डन के निवासी यश को शुक्रवार रात करीब नौ बजकर 41 मिनट पर लक्ष्मी नगर के अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पीछा करने के दौरान अमान ने यश की पीठ के निचले हिस्से में चाकू घोंपा

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रिहान, मोहम्मद अमान और लकी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार यश स्कूटर से घर जा रहा था, तभी उसका बाइक कथित तौर पर रिहान को छू गया, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस हुई. उन्होंने बताया कि रिहान के दो दोस्त अमान और लकी भी इस विवाद में शामिल हो गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘तीनों आरोपियों ने यश का गीता कॉलोनी पुस्ता फ्लाईओवर की ओर पीछा किया. पीछा करने के दौरान अमान ने कथित तौर पर यश की पीठ के निचले हिस्से में चाकू घोंप दिया.’’

स्थानीय लोगों ने यश को अस्पताल पहुंचाया

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने यश को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. घटना की सूचना मिलते ही गीता कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर लिया है. घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत कराया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version