एनसीबी का बड़ा खुलासा : इंटरनेट फार्मेसी के जरिए चल रहा था ड्रग तस्करी का काला कारोबार, 8 गिरफ्तार

International Drug Racket Busted नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने ड्रग्स तस्करी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार का खुलासा किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी (NCB) के डिप्टी डायरेक्टर ने शनिवार को इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डार्कनेट पर चल रहे नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 10:09 PM
feature

International Drug Racket Busted नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने ड्रग्स तस्करी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार का खुलासा किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी (NCB) के डिप्टी डायरेक्टर ने शनिवार को इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डार्कनेट पर चल रहे नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तार किया गया है.

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि एनसीबी ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर 22 लाख साइकोट्रोपिक गोलियां जैसे ट्रामाडोल, 70,000 कोडीन बेस्ड कफ सिरप और 245 किलोग्राम साइकोट्रोपिक दवाएं जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि सिंडिकेट भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फैला हुआ है और संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और फिलीपींस में इसका जाल है. वहीं, जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये गिरोह डार्कनेट और इंटरनेट फार्मेसी रूट का उपयोग करके नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था. गिरोह ने इंटरनेट फार्मेसी को भी तस्करी के एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया, जिसमें नौ वेबसाइटें भारत के बाहर रजिस्टर्ड हैं.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक ऑपेरशन के बाद जो खुलासा हुआ उसने सबको हैरान कर देने वाला है. एनसीबी ने इस मामले में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की है. एनसीबी अब इनके जरिए डार्कनेट और इंटरनेट के जरिये ड्रग्स को दुनिया भर में बेचने वाले दूसरे गिरोह के बारे में भी जानने की कोशिश कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version