Video: दिल्ली में आंधी और बारिश का कोहराम, तबाही के मंजर आए सामने

Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. कल देर रात भयंकर आंधी तूफान भी आया. कुछ इलाकों में पेड़ गिरने की सूचना भी है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 12, 2025 7:47 AM
an image

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवाओं और धूल भरी आंधी के साथ हुई हल्की बारिश ने भीषण गर्मी से राहत तो दी. लेकिन इसने कई जगहों पर कहर भी बरपाया. पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार तेज आंधी के दौरान गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

पूर्वी दिल्ली के एडीसीपी-1 विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 7 बजे के करीब पीसीआर को कॉल मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि छह मंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था और उसी दौरान एक दीवार गिर गई. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

इसी तरह दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में एक पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, पुरानी दिल्ली के फतेहपुरी में चर्च मिशन रोड पर भी एक पुराना पेड़ तेज हवाओं की वजह से गिर गया.

कई जगहों पर गिरा पेड़

दिल्ली फायर सर्विस को रात 10 बजे तक आंधी-तूफान के कारण कुल 18 पेड़ गिरने और 5 मकानों के ढहने की कॉल मिली. उधर, गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक साइनबोर्ड गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. मौसम विभाग ने आने वाले समय में प्रतिकूल मौसम की चेतावनी जारी की है और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ घोषित किया है.

हवाई यातायात भी प्रभावित, उड़ानें डायवर्ट

तेज आंधी और खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिला. शुक्रवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 15 से ज्यादा उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने शाम 7:15 बजे ‘X’ पर एक पोस्ट में यात्रियों को सलाह दी कि वे अपनी फ्लाइट्स की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version