Delhi Weather: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार दोपहर के बाद मौसम ने करवट ली. अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हुई. मौसम खराब की वजह से दिल्ली में 22 उड़ानें डायवर्ट की गईं. जिसमें 8 लखनऊ, 9 जयपुर, 2 चंडीगढ़ उड़ानें डायवर्ट की गईं. वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद की एक-एक उड़ानें डायवर्ट की गईं.
#WATCH | Delhi: National capital witnesses sudden change in weather.
— ANI (@ANI) April 13, 2024
(Visuals from Pandit Pant Marg Area) pic.twitter.com/2Kk8O5Oo1F
अगले दो दिनों में दिल्ली के अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की होगी गिरावट
मौसम विभाग ने बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान मौजूदा 39 डिग्री सेल्सियस से गिरकर लगभग 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया, अधिकतम तापमान में गिरावट होने की वजह सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को बताया. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 18 और 19 अप्रैल तक महसूस किया जाएगा, इसलिए तब तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचेगा.
#WATCH | Delhi: Relief from the heat as the National capital witnesses sudden change in weather.
— ANI (@ANI) April 13, 2024
(Visuals from Parliament Street and India Gate Circle) pic.twitter.com/KK3g2hQ6uf
दिल्ली में फिल्हाल लू चलने की संभावना नहीं
मौसम विभाग ने अप्रैल में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लू की स्थिति का पूर्वानुमान नहीं जताया है. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रचंड गर्मी की स्थिति की घोषणा तब की जाती है, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाता है, और सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है. दिल्ली एनसीआर में दिन गर्म हैं, लेकिन आसमान में बादल छाए रहने के कारण रातें फिलहाल अपेक्षाकृत ठंडी हैं. मध्य मई और जून में भीषण गर्मी के दिन देखने को मिलते हैं, जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है और 45 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है.
Also Read: झारखंड का मौसम बदलने वाला है, जानें कहां होगी बारिश, कितना बढ़ेगा तापमान
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी