Delhi: दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके से एक पुराना और जंग लगा ग्रेनेड बरामद, मौके पर बम निरोधक दस्ता मौजूद
Delhi News: दिल्ली पुलिस को आज शाम दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में एक अज्ञात बैग के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2022 10:21 PM
Delhi News: दिल्ली पुलिस को आज शाम दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में एक अज्ञात बैग के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले पुलिस को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में एक अज्ञात बैग मिलने की सूचना मिली थी.
पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें शुरू में उक्त वस्तु के ग्रेनेड होने का संदेह था. अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया. उन्होंने कहा कि मोहम्मदपुर इलाके में स्थित एक पार्क में शुरुआती जांच के दौरान हमें पता चला कि वस्तु जंग लगी बॉल है. हालांकि, हम अपनी नियमित ड्रिल कर रहे हैं और पूरी सावधानी बरत रहे हैं.
In view of sighting of an object, suspected to be an old, corroded, incendiary object, the place of sighting has been cordoned off and necessary precautionary measures are being taken: DCP South West pic.twitter.com/fy720vGzmR
साउथ वेस्ट के डीसीपी ने बरामद हुए सामान को लेकर कहा है कि हम इसकी जांच कर रहे हैं. अभी तक यह कोई डमी खिलौना जैसा लग रहा है. लेकिन, इसकी जांच के बाद ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है. वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि हमें एक फोन कॉल के जरिए बम रखने की जानकारी दी गई थी. मौके पर पहुंचकर हमने आसपास बैरिकेड कर दिया है.