अंजनी कुमार, दिल्ली
Delhi News: खिलाड़ियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. खेलो इंडिया में मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी अब सरकारी नौकरी के योग्य होंगे. इसके लिए केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने खेल विभाग के साथ सलाह-मशविरा करने के बाद सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले खिलाड़ियों के लिए एक सशक्त योग्यता प्रक्रिया तैयार की है. केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि देश में खेल का सशक्त इकोसिस्टम तैयार करने, जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को उचित मौका मुहैया कराने और खेल को बेहतर करियर विकल्प बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को यह फैसला मजबूती प्रदान करेगा.
कार्मिक मंत्रालय ने खेल मंत्रालय के सहयोग से खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी में नियुक्ति, प्रमोशन और इंसेंटिव के लिए व्यापक सुधार का कदम उठाते हुए दिशानिर्देश जारी किया है. इससे नियुक्ति में पारदर्शिता और समग्रता आयेगी. सरकार के फैसले से खेलो इंडिया, यूथ गेम्स, यूनिवर्सिटी स्तर के गेम, पैरा और विंटर गेम के विजेता सरकारी नौकरी के योग्य होंगे. सरकार ने खेल और अन्य आयोजनों के लिए योग्यता को स्पष्ट तौर परिभाषित किया गया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के खेल के क्षेत्र में सुपर पावर बनाने का यह फैसला काफी मददगार साबित होगा. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चेस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले युवा भी सरकारी नौकरी के योग्य होंगे. इसके अलावा देश और राज्य को अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों में शिरकत करने वाले भी सरकारी नौकरी के योग्य होगे.
खेल में हासिल उपलब्धि के आधार पर खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के राष्ट्रीय खेल संघ के सचिव, राष्ट्रीय खेल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए राज्य खेल संघ के सचिव, यूनिवर्सिटी स्तर पर खेल में शामिल खिलाड़ियों के लिए डीन ऐसे खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट जारी करेंगे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी