दिल्ली में पुलिस कांस्टेबल की दर्दनाक मौत, कार चालक ने टक्कर मार 10 मीटर तक घसीटा

Delhi: कांस्टेबल ने कार चालक को लापरवाही से वाहन न चलाने की चेतावनी दी थी.

By Aman Kumar Pandey | September 29, 2024 3:01 PM
an image

Delhi: बाहरी दिल्ली में शनिवार देर रात एक दर्दनाक घटना में, एक कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार कांस्टेबल संदीप (30) को कथित तौर पर टक्कर मार दी और करीब 10 मीटर तक घसीटता रहा, जिससे उनकी मौत हो गई. यह घटना रात करीब सवा दो बजे वीणा एन्क्लेव के पास हुई जब संदीप नांगलोई पुलिस थाने से रेलवे रोड की ओर जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें: भारत का अनोखा गांव, जहां दूध बेचना पुत्र बेचने के बराबर, जानिए कारण

कांस्टेबल ने कार चालक को लापरवाही से वाहन न चलाने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद चालक ने गाड़ी की गति बढ़ाते हुए पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और उन्हें घसीटता रहा. संदीप को गंभीर चोटें आने के बाद सोनिया अस्पताल और फिर बालाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें: मेरे बाप की कलेक्टर से दोस्ती, हमारे पास बहुत पैसा, मुझे अनुशासन नहीं सिखाओ 

पुलिस के बयान के अनुसार, घटना की सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि संदीप ने कार चालक से रफ्तार धीमी करने का इशारा किया था, जिसके बाद चालक ने उन्हें टक्कर मारी. इस घटना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और दो संदिग्ध फरार हैं. संदीप के परिवार में उनकी मां, पत्नी और पांच साल का बेटा है.

इसे भी पढ़ें: चक्रवात मचाएगा तबाही! अगले 72 घंटे 10 राज्यों में भयंकर बारिश, बाढ़ और तूफान का हाई अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version