PM मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले की हुई पहचान, परिवार ने बताया शराबी

दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला पुलिस को आज दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई थी.

By Samir Kumar | June 21, 2023 12:47 PM
an image

दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला पुलिस को आज दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और कॉल करने वाले शख्स का पता लगाने के लिए एक टीम तैनात की गई है.

जल्द पकड़ा जाएगा आरोपी: दिल्ली पुलिस

पुलिस ने कहा कि कथित व्यक्ति शराब का आदी है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. हम उनके परिवार के पास पहुंचे. परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह शराबी है और कल रात से शराब पी रहा है. फिलहाल वह घर पर नहीं है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

मार्च में नीतीश कुमार को व्हाट्सएप के जरिये मिली थी धमकी

बताते चलें कि साल 2023 में यह दूसरी बार है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई है. इससे पहले, 22 मार्च को व्हाट्सएप के जरिये नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. जाचं के दौरान धमकी देने वाले आरोपित की पहचान अंकित मिश्रा के रूप में हुई थी. इस मामले में आरोपित युवक को बिहार पुलिस और गुजरात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया था. केस दर्ज करने के बाद आरोपित को पटना के सचिवालय थाने की टीम सूरत लेकर रवाना हुई थी. उसे सूरत के लस्करा से गिरफ्तार किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version