Delhi Rain Alert: दिल्ली में मानसून की दस्तक, इस दिन से होगी भारी बारिश

Delhi Rain Alert: दिल्ली और एनसीआर इन दिनों भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे हैं. जून की शुरुआत से ही सूरज की तपिश और गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि शनिवार को राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आई. मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग, पालम, आयानगर और लोधी रोड जैसे क्षेत्रों में हल्की फुहारें पड़ीं, लेकिन व्यापक स्तर पर बारिश की अभी भी प्रतीक्षा की जा रही है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 24, 2025 7:32 AM
an image

Delhi Rain Alert: दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए जून का महीना उमसभरी गर्मी लेकर आया है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी में गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप ने जनजीवन प्रभावित किया है. हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन उससे गर्मी से खास राहत नहीं मिली.

शनिवार को कुछ हिस्सों में गिरी फुहारें

शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में दोपहर के समय हल्की बारिश देखने को मिली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सफदरजंग में 2.6 मिमी, पालम में 0.4 मिमी, आयानगर में 0.4 मिमी और लोधी रोड में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. पालम में दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे के बीच 1.4 मिमी वर्षा हुई, वहीं अन्य इलाकों में भी थोड़ी बहुत बूंदाबांदी हुई.

रविवार और सोमवार का मौसम पूर्वानुमान

रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश और तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई है. हालांकि सोमवार को बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. गर्मी और उमस से फिलहाल राहत नहीं मिलती दिख रही है. रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

वायु गुणवत्ता रही संतोषजनक

रविवार सुबह नौ बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 59 दर्ज किया गया जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. गौरतलब है कि 0 से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, और 101 से 200 ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.

राहत कब मिलेगी?

लोगों की नजरें अब मानसून की पहली बड़ी बारिश पर टिकी हुई हैं, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश होती रह सकती है, लेकिन बड़ी राहत के लिए अभी और इंतजार करना होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version