Delhi Rain Alert: दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए जून का महीना उमसभरी गर्मी लेकर आया है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी में गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप ने जनजीवन प्रभावित किया है. हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन उससे गर्मी से खास राहत नहीं मिली.
शनिवार को कुछ हिस्सों में गिरी फुहारें
शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में दोपहर के समय हल्की बारिश देखने को मिली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सफदरजंग में 2.6 मिमी, पालम में 0.4 मिमी, आयानगर में 0.4 मिमी और लोधी रोड में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. पालम में दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे के बीच 1.4 मिमी वर्षा हुई, वहीं अन्य इलाकों में भी थोड़ी बहुत बूंदाबांदी हुई.
रविवार और सोमवार का मौसम पूर्वानुमान
रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश और तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई है. हालांकि सोमवार को बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. गर्मी और उमस से फिलहाल राहत नहीं मिलती दिख रही है. रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
वायु गुणवत्ता रही संतोषजनक
रविवार सुबह नौ बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 59 दर्ज किया गया जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. गौरतलब है कि 0 से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, और 101 से 200 ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
राहत कब मिलेगी?
लोगों की नजरें अब मानसून की पहली बड़ी बारिश पर टिकी हुई हैं, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश होती रह सकती है, लेकिन बड़ी राहत के लिए अभी और इंतजार करना होगा.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी