Delhi Rain : झूठ बोलना कोई रेखा गुप्ता से सीखे, आप ने वीडियो शेयर करते हुए कसा तंज
Delhi Rain : आम आदमी पार्टी (आप) ने जलभराव को लेकर की बीजेपी की आलोचना की. पार्टी ने कहा कि ‘चार इंजन’ वाली सरकार विफल है. एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए आप ने सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधा. देखें आखिर क्या है ऐसा वीडियो में.
By Amitabh Kumar | May 25, 2025 12:55 PM
Delhi Rain : दिल्ली में जोरदार बारिश हुई. इससे जगह–जगह जलभराव देखने को मिला. आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को जलभराव को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की आलोचना की और इसे ‘‘चार इंजन’’ वाली सरकार की असफलता बताया. आप ने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में सीएम रेखा गुप्ता नजर आ रहीं हैं. वीडियो अप्रैल 2025 का है जिसमें वह कहते नजर आ रहीं हैं कि मिंटो ब्रिज पर मैंने खुद जाकर काम करवाया है. दूसरे वीडियो में वर्तमान स्थिति को दिखाया गया है. देखें वीडियो.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी शायद किसी और मिंटो ब्रिज की बात कर रही होंगी…
क्योंकि दिल्ली वाले मिंटो ब्रिज पर तो आज एक ही बारिश में इतना जलभराव हुआ कि एक कार भी डूब गई। pic.twitter.com/rnTHBWyosO
आप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर दिल्ली के कई जलमग्न स्थानों जैसे धौला कुआं, दिल्ली छावनी और आईटीओ की तस्वीरें साझा कीं. इसने कहा, ‘‘दिल्ली का एक भी इलाका ऐसा नहीं है जहां बीजेपी की ‘चार खटारा इंजन’ वाली सरकार की नाकामी की कहानी कहता जलभराव न हुआ हो.’’ इन आरोपों पर बीजेपी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
‘चार इंजन’ की सरकार फेल : आतिशी
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मिंटो ब्रिज का एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने सोशल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘थोड़ी सी बरसात के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे डूबी हुई गाड़ी. यह तो साफ है कि ‘चार इंजन’ की सरकार फेल हो गई है.’’
जरा सी बारिश में डूब गई दिल्ली‼️
रात में बारिश हुई और दिल्ली के तमाम इलाके जलमग्न हो गए। कार और बसें पानी में डूब गईं।
मुख्यमंत्री @gupta_rekha जी, यह दिल्ली कैंट का एक अंडरपास है। यहां एक कार और बस डूबी है। अब आप यहां जाकर इस काम का Credit ले सकती हैं। pic.twitter.com/uY7TPnTN44