Delhi Rain : 23 और 24 मई को दिल्ली में होगी बारिश, बिजली कड़केगी, आया IMD का अलर्ट

Delhi Rain : दिल्ली में बारिश ने जमकर तांडव मचाया. अभी बारिश का दौर खत्म नहीं होगा. गुरुवार को दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है. 22 से 24 मई तक बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

By Amitabh Kumar | May 22, 2025 10:48 AM
an image

Delhi Rain : दिल्ली में गुरुवार की सुबह गर्मी से राहत दिलाने वाली रही. राजधानी का न्यूनतम तापमान गिरकर 20.8 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो मौसम के सामान्य तापमान से 5.9 डिग्री सेल्सियस कम है. दिल्ली में बुधवार रात को आए तूफान, तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

22 से 24 मई के बीच होगी बारिश

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के अलावा शुक्रवार (23मई) और शनिवार (24 मई) को बिजली कड़कने के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि 22 मई की सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 69 प्रतिशत रही और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

दिल्ली में तेज आंधी और बारिश से जनतीवन प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में दिनभर गर्मी और उमस के बाद बुधवार देर शाम 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. यहां तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे कई इलाकों में पेड़ गिर गए. इसके अलावा जलभराव हुआ और यातायात जाम हो गया. दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ, जबकि येलो लाइन पर मेट्रो यात्री घंटों फंसे नजर आए.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार देर शाम तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली. शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने हवा की गति 79 किमी प्रति घंटा दर्ज की, जबकि पालम में 74 किमी प्रति घंटा, प्रगति मैदान में 78 किमी प्रति घंटा और पीतमपुरा में 65 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई. बुधवार शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच तीन घंटों में सफदरजंग में 12.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version