एयर इंडिया के विमान को क्यों उतारा गया रूस में ? एयरलाइन ने बताया कैसे हैं 225 यात्री
Delhi-San Francisco Air India Flight : एअर इंडिया के विमान को रूस में उतारा गया. एयरलाइन की ओर से बताया गया कि टेक्निकल फॉल्ट की वजह से ऐसा किया गया.
By Amitabh Kumar | July 19, 2024 8:40 AM
Delhi-San Francisco Air India Flight : दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया के एक विमान को टेक्निकल फॉल्ट की वजह से रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. एयरलाइन की ओर से जानकारी दी गई है कि उड़ान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें कहा गया कि विमान के रूट में परिवर्तन करने के बाद इसे क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. यात्रियों की देखभाल सुनिश्चित करने में एयरलाइन लगी हुई है जिसमें 225 यात्री सवार थे.
एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-183 को टेक्निकल फॉल्ट के कारण से रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (यूएनकेएल) पर उतारा गया. हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि विमान के दोबारा से उड़ान भरने तक यात्रियों की देखभाल की जा सके. यात्रियों के साथ-साथ चालक दल की सुरक्षा और कुशलता हमारी पहली प्राथमिकता है.
Air India flight AI-183 operating Delhi to San Francisco has been diverted to Krasnoyarsk International airport (UNKL) in Russia due to a technical reason. The aircraft has landed safely and we are working with relevant authorities to ensure guests are taken care of while we…
विमान में 225 यात्री और 19 क्रू सदस्य सवार थे. एयरलाइन के अनुसार, सभी को टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया. एयरलाइन ने कहा कि क्योंकि एयर इंडिया के पास क्रास्नोयार्स्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपना कोई विमान नहीं है. इसलिए वह यात्रियों को जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए थर्ड पार्टी की मदद ले रही है.
Update #2: Air India Flight AI183
Air India flight AI183 of 18 July 2024 operating Delhi to San Francisco made a precautionary landing at Krasnoyarsk International Airport (KJA) in Russia after the cockpit crew detected a potential issue in the cargo hold area. The aircraft…