Delhi School Fee Hike : दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों पर गिरी गाज, एक्शन में रेखा गुप्ता

Delhi School Fee Hike : दिल्ली में फीस वृद्धि की शिकायतों पर 600 स्कूलों का निरीक्षण किया गया. 10 से अधिक स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. शिकायत मिलने के बाद से सीएम रेखा गुप्ता एक्शन में हैं.

By Amitabh Kumar | April 17, 2025 7:03 AM
an image

Delhi School Fee Hike : दिल्ली की सरकार मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी की मिली कई शिकायतों के बाद एक्शन में है. दिल्ली के 600 प्राइवेट स्कूलों का बुधवार को निरीक्षण किया गया जबकि 10 से अधिक स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. एक बयान के अनुसार, दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने मनमाने ढंग से और अत्यधिक फीस बढ़ोतरी की मिली शिकायतों के बाद प्राइवेट स्कूलों की जांच के लिए जिला स्तरीय समितियों का गठन किया है.

संबंधित उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की अध्यक्षता वाली इन समितियों में शिक्षा उपनिदेशक, लेखा अधिकारी और सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य शामिल हैं. इस टीम को निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है, जिनमें शिक्षा निदेशालय को प्राप्त शिकायतों में खासतौर पर उल्लिखित विद्यालय शामिल हैं.

स्कूलों को कारण बताओ नोटिस किया गया जारी

बयान में कहा गया, ‘‘दिल्ली के अब तक 600 से अधिक स्कूलों का निरीक्षण किया जा चुका है और यह प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर जारी है.’’ शिक्षा निदेशालय ने कहा कि मुनाफाखोरी के लिए मनमाने ढंग से फीस में बढ़ोतरी करने के लिए दोषी पाए गए स्कूलों को दिल्‍ली विद्यालय शिक्षा अधिनियम और नियम (डीएसईएआर) 1973 की धारा 24(3) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. 10 से ज्यादा ऐसे स्कूलों को पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें : PM Modi की कुंडली में ग्रहों का नया खेल, राहु की हुई एंट्री, पंडितों ने की बड़ी भविष्यवाणी

शिक्षा निदेशालय ने कहा कि गंभीर मामलों में मान्यता रद्द करने और स्कूल के प्रबंधन को अपने नियंत्रण में लेने जैसी कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है.

सीएम रेखा गुप्ता का वीडियो हुआ था वायरल

कुछ दिन पहले मामले को लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह किसी स्कूल के बारे में अधिकारियों को निर्देश देती दिख रहीं थीं. कुछ अभिभावक उनके पास शिकायत लेकर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने संबंधित स्कूल की जांच करने के निर्देश दिए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version