Delhi Water Crisis: ‘दिल्ली-हरियाणा के बीच जल विवाद जारी, आतिशी ने फिर लगाया गंभीर आरोप
Delhi Water Crisis: जल संकट को लेकर दिल्ली और हरियाणा के बीच विवाद जारी है. आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी ने हरियाणा पर जल संकट को लेकर गंभीर आरोप लगाया है.
By ArbindKumar Mishra | June 8, 2024 2:39 PM
Delhi Water Crisis: दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, पिछले 5 दिनों से पानी की मात्रा लगातार कम हो रही है. अगर हरियाणा की तरफ से 1,050 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, तो कम से कम 1000 क्यूसेक पानी तो पहुंचेगा? पिछले कुछ दिनों से पानी की मात्रा कम हो रही है. 1 जून को 924 क्यूसेक पानी पहुंचा और 2 जून को सिर्फ 848 क्यूसेक पानी पहुंचा. इस नहर के जरिए दिल्ली के 7 प्लांट में पानी जाता है. अगर यहां पानी नहीं पहुंचा तो पूरी दिल्ली में हाहाकार मच जाएगा. आतिशी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट पानी की समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहा है. हिमाचल प्रदेश ज्यादा पानी देने को तैयार है, वहीं दूसरी तरफ हरियाणा दिल्ली के हक का पानी रोक रहा है और उसे छोड़ नहीं रहा है.
#WATCH | Delhi; State Minister and AAP leader Atishi says, "The amount of water has been decreasing continuously since the last 5 days. If 1,050 cusecs of water are being released by Haryana, then at least 1000 cusecs of water will reach? The amount of water has been decreasing… pic.twitter.com/XhjbacNQ75
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को भी कहा था कि यदि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय राजधानी के लिए पानी छोड़ भी दे तो भी शहर में जल संकट का हल नहीं होगा, क्योंकि हरियाणा ने आने वाले पानी का प्रवाह कम कर दिया है. इस बीच, बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी पर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने के प्रयास में झूठ बोलने का आरोप लगाया और मांग की कि राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए.
आतिशी ने किया बैराज का दौरा
वजीराबाद बैराज का दौरा कर आतिशी ने जल स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने हरियाणा पर आरोप लगाया कि हरियाणा सुप्रीम कोर्ट के पीठ पीछे दिल्ली के लोगों के खिलाफ साजिश रच रहा है. उन्होंने कहा, वजीराबाद में यमुना का जल स्तर दो जून को 671 फुट से घटकर शुक्रवार को 669.7 फुट रह गया है. अगर जल स्तर इतना नीचे चला गया तो जल उपचार संयंत्र दिल्ली के लोगों को पानी कैसे देंगे.
कोर्ट ने कहा, पानी को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए
मालूम हो सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार को दिल्ली में 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हरियाणा से जल के प्रवाह को सुगम बनाने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि पानी को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
आतिशी ने हरियाणा पर लगाया दिल्ली के हिस्से का पानी कम करने आरोप
राजधानी दिल्ली इस भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रही है. आतिशी ने कहा, अगर हिमाचल प्रदेश पानी छोड़ भी देता है तो इससे जल संकट की समस्या का हल नहीं होगा, क्योंकि हरियाणा ने दिल्ली के लिए अपने हिस्से का पानी कम कर दिया है.