Desi Jugaad Viral Video: आम तोड़ने के लिए बंदे ने लगाया गजब का देसी जुगाड़, वायरल हो रहा वीडियो
Desi Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग इस बंदे के दिमाग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसने आम तोड़ने का गजब का देसी जुगाड़ निकाला है.
By Pritish Sahay | May 13, 2025 10:10 PM
Desi Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बंदे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस बंदे ने आम तोड़ने के लिए गजब का देसी जुगाड़ लगाया है. बिना जमीन में गिरे सब आम टूटकर बंदे के हाथ में आ जा रहे है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है. कई लोगों ने कमेंट कर बंदे और इसके जुगाड़ की तारीफ की है.
क्या है बंदे का देसी जुगाड़
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि शख्स ने आम तोड़ने के लिए एक डंडे और बोतल का सहारा ले रहा है. उसने डंडे के ऊपरी भाग में बोतल को इस तरह बांधा है कि बोतल सीधी खड़ी रहे. बंदे ने बोतल के ऊपरी हिस्से को काटकर अलग किया गया है. इसके बाद शख्स डंडे के सहारे बोतल को उठाकर चौकोर कटे हिस्से में आम को फंसा लेता है उसके बाद खींचने से आम टूटकर बोतल के अंदर ही गिर जाते हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर बंदे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम के प्लेटफॉर्म पर prameelafoodforever नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है और कमेंट किया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है.