Home Badi Khabar कोरोना संकट के बीच इन बीमारियों को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज, और बिगड़ सकते हैं हालात

कोरोना संकट के बीच इन बीमारियों को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज, और बिगड़ सकते हैं हालात

0
कोरोना संकट के बीच इन बीमारियों को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज, और बिगड़ सकते हैं हालात
New Delhi: Medics prepare to collect samples for swab tests from a COVID-19 mobile testing van, during the nationwide lockdown to curb the spread of coronavirus, at Ramakrishna Mission area in New Delhi, Saturday, May 2, 2020. (PTI Photo/Manvender Vashist)(PTI02-05-2020_000100B)

बेंगलुरु : तपेदिक और हैजे जैसी बीमारियों को नजरअंदाज करने से कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन से जिंदगियां बचाने की कोशिशें बेअसर साबित होंगी. जन स्वास्थ्य क्षेत्र के एक विशेषज्ञ ने कहा है कि जितनी जिंदगियां इन प्रयासों से बचाई गई, उतनी ही जान टीबी और हैजे की वजह से जा सकती हैं.

Also Read: भारत के 50 प्रभावशाली लोगों की सूची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नीतीश और केजरीवाल से ऊपर

हैदराबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर वी रमण धारा ने कहा कि तपेदिक, हैजा और कुपोषण जैसी गरीबी संबंधी बीमारियों से जान जाने की घटनाओं पर विचार करना ही होगा जिनके लॉकडाउन जारी रहने के दौरान नजरअंदाज किए जाने की आशंका है.

Also Read: खुलेंगे झारखंड के हाइस्कूल, पर अभी पढ़ाई नहीं

उन्होंने कहा कि इन बीमारियों से होने वाली मौतें संभवत: लॉकडाउन के चलते बची जिंदगियों की उपलब्धि को बेअसर कर देंगी. उन्होंने पीटीआई-भाषा को रविवार को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि हर किसी को इस महामारी को मानवों द्वारा पर्यवारण को पहुंचाए गए बेहिसाब नुकसान को प्रकृति की ओर से दी गई प्रतिक्रिया के रूप में देखना चाहिए जिसके कारण जानवरों के प्राकृतिक वास छिन गए और परिणामस्वरूप इंसानों तथा जानवरों के बीच के संबंध खराब हो गए.

Also Read: कोरोना संकट काल में बढ़ी फेसबुक के मालिक जुकरबर्ग की संपत्ति, दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बने

भारत में कोविड-19 स्थिति के अपने आकलन में धारा ने पाया कि शनिवार शाम तक आए संक्रमण के 1,25,000 मामले साफ तौर पर मई के अंत तक अनुमानित 1,00,000 मामलों से ज्यादा हो गए हैं और इनका लगातार बढ़ना जारी है.

Also Read: प्रवासी मजदूरों के ‘मसीहा’ बने सोनू सूद, स्मृति ईरानी ने की तारीफ, ट्वीट कर कही ये बात

मामलों के हिसाब से मृत्यु दर भले ही धीरे-धीरे कम हो रही हो लेकिन कुल मृत्यु दर अधिक महत्त्वपूर्ण है लेकिन उनका कहना है कि हो सकता है सही आंकड़ें सामने नहीं आ रहे हों क्योंकि मौत के कुछ मामलों में कोविड-19 की जांच न की गई हो इसकी संभावना है.

Also Read: 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा शुरू, महाराष्ट्र सहित इन राज्यों के यात्रियों को करना पड़ेगा इंतजार!

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version