रिसेप्शन में न लेकर आएं ये 2 चीजें, तेजस्वी सूर्या ने की खास अपील

Tejasvi Surya Wedding: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्यी ने अपने रिसेप्शन के लिए विशेष आग्रह किया है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 10, 2025 6:46 PM
an image

Tejasvi Surya Wedding: बेंगलुरू दक्षिण सीट से बीजेपी सांसद और बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या शादी के बंधन में बंध गए हैं. पूरा विवाह वैदिक तरीके से हुआ. तेजस्वी सूर्या ने एक वीडियो संदेश जारी करके सबसे अनुरोध किया है कि कोई उनके रिसेप्शन में कोई भी गुलदस्ता लेकर न आए.

तेजस्वी सूर्या ने जारी किया वीडियो

विवाह समारोह से पहले तेजस्वी सूर्या ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने मेहमानों से एक विशेष अनुरोध किया. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि आप हमारी शादी में फूल, गुलदस्ते या सूखे मेवे न लाएं.” उनका तर्क था कि 85 प्रतिशत फूलों और गुलदस्तों को विवाह के 24 घंटे के भीतर फेंक दिया जाता है, जबकि हर साल 300,000 किलोग्राम सूखे मेवे बच जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इन गुलदस्तों और सूखे मेवों का संभावित दान मूल्य सालाना 315 करोड़ रुपये है.’ सूर्या ने मेहमानों से आग्रह किया कि वे इस तरह की वस्तुओं को लाने से बचें

बीजेपी के 34 वर्षीय सांसद तेजस्वी सूर्या ने हाल ही में अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की और सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को साझा किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी शिवश्री ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आश्रम में आशीर्वाद लिया और वैदिक परंपराओं के अनुसार शादी की. तेजस्वी ने “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘गुरुओं, बुजुर्गों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से आज शिवश्री से विवाह किया. हम इस यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version