Watch Video : मणिपुर में बाढ़ से बचने के लिए पानी में तैरने लगा कुत्ता, दिल छू लेगा ये वीडियो

Watch Video: मणिपुर में बाढ़ से 56,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. प्रदेश में 10,477 घर क्षतिग्रस्त हो गए है. इस बीच बाढ़ के कई वीडियो सामने आए हैं. देखें इनमें से एक खास वीडियो जिसकी चर्चा जोरों पर हो रही है.

By Amitabh Kumar | June 3, 2025 10:44 AM
an image

Watch Video: मणिपुर में नदियों के उफान पर आने और तटबंधों के टूटने से बाढ़ आ गई है. इससे 56,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.  एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बाढ़ से 10,477 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 56,516 लोग प्रभावित हुए हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कुत्ता अपनी जान बचाने के लिए बाढ़ के पानी में तैरने लगता है. जब वह डूबने की स्थिति में होता है तो एक शख्स उसे बचाने के लिए आगे आता है और उसे पानी से बाहर निकालता है. देखें वीडियो.

प्रभावित लोगों के लिए 57 राहत शिविर बनाए गए

बयान के मुताबिक सोमवार को इंफाल ईस्ट जिले में एक व्यक्ति नदी में बह जाने के बाद लापता हो गया. प्रभावित क्षेत्रों से 2,913 लोगों को निकाला गया है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को इंफाल ईस्ट जिले के बाशिखोंग में तटबंध टूटने की सूचना है. प्रभावित लोगों के लिए कम से कम 57 राहत शिविर बनाए गए हैं, जिनमें से अधिकतर इंफाल ईस्ट जिले में हैं, जो राज्य में सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित जिला है.

पांच दिनों में राज्य भर में भूस्खलन की 93 घटनाएं

पिछले पांच दिनों में राज्य भर में भूस्खलन की 93 घटनाएं हुई हैं. राज्य की राजधानी इंफाल के कई इलाके और इंफाल ईस्ट जिले के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं, क्योंकि उफनती नदी ने तटबंध तोड़ दिए हैं. ये खुरई, हेइंगांग और चेकॉन इलाकों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version