इस मंदिर में दर्शन के लिए ड्रेस कोड लागू, छोटे कपड़े पहनकर आने पर रोक

दक्षेश्वर महादेव मंदिर में प्रबंधक की ओर से जो पोस्टर लगाये गये हैं, उसमें महिलाओं एवं पुरुषों को मर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है. पोस्टर में लिखा गया है, सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर की आये.

By ArbindKumar Mishra | June 8, 2023 10:57 PM
an image

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक मंदिर में दर्शन के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. वेस्टर्न कपड़ों में दर्शन पर रोक लगा दी गयी है. मंदिर प्रबंधक ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए नियम लागू कर दिये हैं. इसको लेकर पोस्टर भी लगाये गये हैं.

ड्रेस कोड में क्या है?

दक्षेश्वर महादेव मंदिर में प्रबंधक की ओर से जो पोस्टर लगाये गये हैं, उसमें महिलाओं एवं पुरुषों को मर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है. पोस्टर में लिखा गया है, सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर की आये. छोटे वस्त्र, हॉफ पैंट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत का आया बयान

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, भारतीय संस्कृति में अंग प्रदर्शन अच्छा नहीं माना जाता. उन्होंने कहा, यही कारण है कि दक्षिण भारत के मंदिरों में पहले से ही ड्रेस कोड यानी छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश पर रोक है. उसी धार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हरिद्वार में भी सभी माताएं और बहनों से अपील की गयी है कि छोटे कपड़े पहनकर दर्शन करने न आयें.

सोशल मीडिया पर ड्रेस कोड वाला मंदिर का बैनर-पोस्टर वायरल

सोशल मीडिया में इस समय मंदिर के ड्रोस कोड वाले बैनर-पोस्टर की तस्वीर तेजी से वायरल किया जा रहा है. जिसमें लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसके सपोर्ट में हैं, तो कुछ लोगों ने ड्रेस कोड का विरोध किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version