Earthquake : हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के तेज झटके, घर के बाहर भागे लोग
Earthquake : हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.
By Amitabh Kumar | October 15, 2024 12:55 PM
Earthquake : हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, मंडी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोग घर से बाहर निकल गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को दोपहर के समय हिमाचल प्रदेश के मंडी में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई ज़मीन से 5 किलोमीटर नीचे थी.
भूकंप के झटकों के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए. मंडी के अलावा कुल्लू में भी झटके महसूस किए गए. कुल्लू में महज दो दिनों में महसूस किया गया यह दूसरा झटका था. भूकंप का केंद्र कुल्लू और मंडी के बीच पहाड़ी क्षेत्र में स्थित था.
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गई. झटके के बावजूद नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. भूकंप का केंद्र अक्षांश 31.74 और देशांतर 76.86 और पांच किमी गहराई पर स्थित था. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन इसके दोबारा आने से लोगों में चिंता बढ़ गई है.