एक दिन में 3 बार डोली भारत और नेपाल की धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
नेपाल से लेकर उत्तराखंड तक एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.7 और 5.3 मापी गई. वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई.
By Pritish Sahay | December 28, 2022 9:11 AM
नेपाल से लेकर उत्तराखंड तक एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. बुधवार को नेपाल में बैक टू बैक दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.7 और 5.3 मापी गई. जबकि, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में अहले सुबह करीब 2 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तरकाशी में आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई. बता दें, नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता उत्तरकाशी से काफी अधिक थी.
Nepal | Two earthquakes of 4.7 & 5.3 magnitudes respectively strike Nepal’s Baglung between 1 & 2 AM (Local Time), no report of loss of lives & properties was reported
घरों से बाहर निकले लोग: नेपाल और उत्तराखंड में आये भूकंप के झटके आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आये. हालांकि दोनों नेपाल और भारत में आये आये भूकंप के झटकों की तीव्रता अपेक्षाकृत काफी कम थी. इस कारण अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आयी है. वहीं, उत्तराखंड में आये भूकंप की तीव्रता नेपाल की तुलना में भी काफी कम थी.
Uttarakhand | An earthquake of 3.1 magnitudes jolted Uttarkashi at 2.19 am (IST)
गौरतलब है कि इससे पहले 19 दिसंबर को भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी, महज 3.1 इस कारण भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ था. बता दें हाल के दिनों में उत्तराखंड और नेपाल में कई बार भूकंप आये. जिससे नेपाल समेत उत्तराखंड समेत दिल्ली और यूपी की धरती भी डोली थी. बीते महीने नेपाल में आये भूकंप में कई लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही कई घर भी ढह गए थे.
टेक्सास में भी आया था जोरदार भूकंप: भारत और नेपाल के अलावा दुनिया के कई और देशों में भी बीते दिनों भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसी कड़ी में अमेरिका के टेक्सास में 17 दिसंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.4 थी. भूकंप का केंद्र मिडलैंड से 22 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर पश्चिम में जमीन से करीब नौ किलोमीटर की गहराई में था. अमेरिका के टेक्सास के लिए यह ऐतिहासिक तीव्रता वाला झटका था.