भूकंप से कांपी राजधानी दिल्ली, 4.4 मापी गई तीव्रता, घर से बाहर निकले लोग

Earthquack In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह भूकंप के तेज झटकों से दहशत, लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए.

By Ayush Raj Dwivedi | July 10, 2025 1:39 PM

Earthquack In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे राजधानी और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया. सुबह करीब 9 बजकर 04 मिनट पर महसूस किया गया. अचानक आई इस कंपन से लोग घबरा गए और कई जगहों पर लोग घरों, दफ्तरों और अपार्टमेंट्स से बाहर निकलते नजर आए.भूकंप के झटके नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत दिल्ली के कई हिस्सों में महसूस किए गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि झटके कुछ सेकंड तक महसूस हुए और इमारतों में कंपन स्पष्ट महसूस की गई. भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा है.

फिलहाल कोई बड़ा नुकसान नहीं

अब तक किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि, प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती जा रही है और भूकंप प्रभावित इलाकों में निगरानी की जा रही है. आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. भूकंप के तेज झटके राजधानी दिल्ली सहित यूपी के कई इलाकों में भी महसूस किया गया.

कहां- कहां महसूस हुए झटके

भूकंप के झटके राजधानी दिल्ली के अलावा यूपी के बागपत, शामली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, मेरठ सहित पूरे पश्चिमी यूपी में इसका असर देखा गया. लोग झटके के बाद घरों से बाहर निकल गए. बता दें कि दिल्ली को भूकंप के सबसे खतरनाक जोन में माना जाता है.

असम में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, कार्बी आंगलोंग जिले में सुबह 9:22 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसका एपिसेंटर 26.51°N अक्षांश और 93.15°E देशांतर पर स्थित था और भूकंप की गहराई 25 किलोमीटर मापी गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version