Vice President Election: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 2025 में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. आयोग ने आधिकारिक बयान में कहा है कि दस्तावेज संबंधी तैयारी चल रही हैं. जैसे ही सभी गतिविधियां पूरी हो जाएगी, चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव की तैयारी
निर्वाचन आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. आयोग का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था.
Election Commission of India starts preparations relating to the Vice-Presidential Elections, 2025.
— ANI (@ANI) July 23, 2025
On completion of the preparatory activities, the announcement of the Election Schedule to the office of the Vice-President of India will follow as soon as possible, says Election… pic.twitter.com/44DUFeYC7F
मंगलवार को इस्तीफा मंजूर
जगदीप धनखड़ ने मॉनसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई की कार्यवाही खत्म करने के कुछ ही घंटों बाद अनुच्छेद 67 (A) का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को पत्र लिखकर त्यागपत्र सौंप दिया था. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा तत्काल प्रभाव से दिया. उनके इस्तीफे को मंगलवार 22 जुलाई को राष्ट्रपति की तरफ से मंजूर कर लिया गया था.
निर्वाचक मंडल की तैयारी शुरू
आयोग ने कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की तैयारी, जिसमें राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य शामिल हैं, उसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अंतिम रूप देना और सभी पूर्व उपराष्ट्रपति चुनावों से संबंधित जानकारी तैयार करना और उनका प्रसार शुरू हो गया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी