ED Action: जम्मू, गुरुग्राम और बेंगलुरु में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 17 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन, करोड़ों की संपत्ति जब्त

ED Action: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने जम्मू, गुरुग्राम और बेंगलुरु में बड़ी कार्रवाई की है. जम्मू 2002 के तहत पटनी टॉप विकास प्राधिकरण के मामले में 15.78 करोड़ और गुरुग्राम में धोखाधड़ी-जालसाजी मामले में 557.43 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थाई रूप से जब्त किया है. वहीं बेंगलुरु में 17 स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया.

By ArbindKumar Mishra | June 28, 2025 4:01 PM
an image

ED Action: ईडी, जम्मू ने पीएमएलए, 2002 के तहत पटनी टॉप विकास प्राधिकरण (पीडीए) के मामले में शनिवार को 15.78 करोड़ रुपये (लगभग) की कई अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. अस्थायी रूप से कुर्क की गई संपत्तियों में भूमि, भवन और होटल पाइन हेरिटेज, होटल ड्रीम लैंड और होटल शाही संतूर के संचालन से उत्पन्न आय शामिल है, जो सभी पटनीटॉप में स्थित हैं.

गुरुग्राम में ईडी ने 557.43 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थाई रूप से किया जब्त

ईडी, गुरुग्राम ने पीएमएलए, 2002 के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए माहिरा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (पहले मेसर्स साईं आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था), मेसर्स माहिरा बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स जार बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामले के संबंध में आज 557.43 करोड़ रुपये (लगभग) की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है.

बेंगलुरु में 17 स्थानों पर ईडी की तलाशी अभियान

ईडी, बेंगलुरु ने 25.06.2025 और 26.06.2025 को बेंगलुरु के निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट ब्लॉकिंग घोटाले से संबंधित 17 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है. इन स्थानों में बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, आकाश इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के कार्यालय परिसर और इन संस्थानों से जुड़े लोगों के परिसर शामिल हैं। इन स्थानों पर पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत और शैक्षिक परामर्श सेवाओं में शामिल कुछ संस्थाओं और घोटाले से जुड़े कुछ निजी एजेंटों के परिसर भी शामिल हैं. तलाशी की कार्यवाही में निजी संस्थानों में लोकप्रिय व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर सीट ब्लॉकिंग और नकदी/धन के उपयोग के संबंध में सबूत सामने आए हैं. तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और 1.37 करोड़ रुपये (लगभग) की नकदी मिली और उसे जब्त कर लिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version