प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने के वास्ते पाकिस्तान में एमबीबीएस सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की व्यवस्था करने के षड्यंत्रकारियों की जांच के तहत कश्मीर के चार जिलों में 10 स्थानों पर तलाशी ली.
श्रीनगर, बडगाम, कुपवाड़ा और अनंतनाग में ईडी ने चलाया तलाशी अभियान
ईडी के श्रीनगर क्षेत्रीय कार्यालय ने श्रीनगर, बडगाम, कुपवाड़ा और अनंतनाग जिले के 10 स्थानों पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हाल में तलाशी ली. अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी की कार्रवाई षड्यंत्रकारियों की संलिप्तता से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की गई, जो कुछ शिक्षा परामर्श संस्थाओं से साठगांठ के तहत जम्मू-कश्मीर के छात्रों का पाकिस्तान स्थित महाविद्यालयों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस सहित विभिन्न पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की व्यवस्था करते हैं.
एनआईए ने 8 लोगों के खिलाफ तय किया था आरोप
गौरतलब है कि पिछले साल मई में एनआईए की विशेष अदालत ने गिरफ्तार हुर्रियत नेता मोहम्मद अकबर भट उर्फ ‘जफर भट’ सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए पाकिस्तान की एमएमबीएस सीट जम्मू-कश्मीर में बेचने को लेकर आरोप तय किया था. राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने 27 जुलाई 2020 को ‘अनैतिक लोगों’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. अधिकारी ने बताया कि ईडी ने गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की.
Also Read: Delhi Liquor Scam: केसीआर की बेटी के कविता से ईडी ने की 9 घंटे पूछताछ, 16 मार्च को फिर बुलाया
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी