Eid Mubarak 2020 : आज मनाई जा रही ईद, लॉकडाउन में मुबारक मैसेज से करें ईद मिलन, शेयर करें ये विशेज

Eid Mubarak Wishes 2020 status message Eid-ul-Fitr 2020: रमजान के इस पाक महीने के आखिरी दिन रविवार को ईद के चांद का दीदार हो गया.अब देशभर में आज ईद मनायी जा रही है. ईद दुनिया में मनाने जाने वाले सबसे पवित्र त्यौहारों में से एक है. भारत में लोग बड़े ही उत्सुकता से ईद के एक दिन पहले शाम को चांद का दीदार करते है. हम लाए है आपको लिए कुछ संदेश जिन्हे भेजकर आप ईद की मुबारक कर सकते हो.

By Mohan Singh | May 25, 2020 9:50 AM
an image

Eid (Eid-ul-Fitr) Mubarak 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Shayari, HD Image, SMS, Messages, Wallpapers, Photo, GIF Pics, Greetings in Hindi : रमजान के इस पाक महीने के आखिरी दिन रविवार को ईद के चांद का दीदार हो गया. अब देशभर में आज ईद मनायी जा रही है. ईद दुनिया में मनाने जाने वाले सबसे पवित्र त्यौहारों में से एक है. भारत में लोग बड़े ही उत्सुकता से ईद के एक दिन पहले शाम को चांद का दीदार करते है. हम लाए है आपके लिए कुछ संदेश जिन्हे भेजकर आप ईद की मुबारक कर सकते हो. रमजान से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

रात को नया चांद मुबारक

चांद को चांदनी मुबारक

फलक को सितारे मुबारक

सितारों को बुलन्दी मुबारक

और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

दीपक में अगर नूर न होता

तन्हा दिल ये मजबूर न होता

मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता

अगर आपका घर इतना दूर न होता

ईद मुबारक

सदा हंसते रहो जैसे हसते है फूल

दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल

चारों तरफ फैंलाओ खुशियों के गीत

इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद

ईद मुबारक

समुन्दर को उसका किनारा मुबारक

चांद को सितारा मुबारक

फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक

दिल को उसका दिलदार मुबारक

आपको ईद का त्योहार मुबारक

ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना

खुशी का दिन और हंसी की शाम देना

जब वो देखे तुझे बाहर आकर

उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना

महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से

चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है

ईद मुबारक

ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो

आपके हर दिन ईद के दिन से कम न हो

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो

ईद मुबारक

मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह ज़िंदगी

खुशियों से भरी रहे आपकी ज़िंदगी

गम का साया कभी आप पर न आए,

दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कुराएं

ईद मुबारक!

ज़िंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो

आपका हर दिन ईद से कम न हो

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो

जिसमें कोई दुख और गम न हो

आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक

ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे

क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता

बच्चों के तरह दौड़ के आ सीने से लग जा

ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता

ईद 2020 मुबारक!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version