जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना के कैप्टन शहीद, 4 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी.

By Aman Kumar Pandey | August 14, 2024 1:41 PM
an image

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए और चार आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों के अनुसार, कैप्टन डोडा के अस्सर के शिवगढ़ धार में अभियान का नेतृत्व कर रहे थे.

मुठभेड़ जारी

अधिकारियों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि शिवगढ़-अस्सर बेल्ट में छिपे विदेशी आतंकवादियों के एक समूह को ट्रैक करने के लिए एक संयुक्त टीम द्वारा शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) के दौरान घने जंगल वाले इलाके में सुबह करीब 7:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई. अस्सर में एक नदी में छिपे आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ थोड़ी देर की गोलीबारी के बाद निकटवर्ती उधमपुर जिले के पटनीटॉप के पास एक जंगल से डोडा में घुस आए.

Also Read: Delhi News: स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में फिदायीन हमले का अलर्ट

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ मंगलवार शाम करीब छह बजे उधमपुर में शुरू हुई थी. कुछ देर बाद इसे रोक दिया गया और रात भर घेराबंदी कर दी गई. हालांकि, बुधवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू हो गया. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से खून से लथपथ चार बैग और एम-4 कार्बाइन बरामद की हैं।

इससे पहले 10 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो जवान और एक नागरिक शहीद हो गए थे। यह मुठभेड़ भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान के दौरान हुई थी।

राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर बैठक की

बुधवार सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर एक बैठक बुलाई। अधिकारियों के अनुसार, बैठक में रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सैन्य अभियान महानिदेशक-लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version