Encounter : पंजाब के बटाला में मुठभेड़, पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

Encounter : पाकिस्तान के ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल हुई. बटाला पुलिस ने हरविंदर सिंह रिंडा के निर्देश पर विदेशी हैंडलर मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान द्वारा संचालित BKI आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. छह गुर्गों को गिरफ्तार किया.

By Amitabh Kumar | May 20, 2025 11:41 AM
an image

Encounter : बटाला पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. यह पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता है. ये हरविंदर सिंह रिंडा के निर्देश पर काम कर रहे विदेशी हैंडलर मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान की देखरेख में काम कर रहे थे. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी. उन्होंने  ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मॉड्यूल के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

सीनियर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुहैल कासिम मीर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जतिन कुमार उर्फ ​​रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ ​​साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ ​​रोहित, सोहित और सुनील कुमार के रूप में हुई है. एसएसपी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोग आतंकवादी नेटवर्क के विभिन्न सब-मॉड्यूल का हिस्सा थे. गिरफ्तार लोग ग्रेनेड ऑपरेटर, रसद, वित्तपोषण और आश्रय प्रदान करने वाले थे.

हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर काम कर रहे थे आतंकी

शुरुआती जांच यह बात सामने आई है कि यह मॉड्यूल प्रतिबंधित आतंकी संगठन बीकेआई से जुड़ा हुआ है. सुहैल ने बताया कि माना जा रहा है कि यह समूह विदेशी हैंडलर मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान के नेतृत्व में काम कर रहा है, जो हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर काम कर रहे हैं. एसएसपी ने कहा, “दो दिन पहले, उन्होंने बटाला में एक शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमले का प्रयास किया था.” उन्होंने कहा कि हमले के बाद आतंकवादी मन्नू अगवान ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.

उन्होंने कहा कि आरोपियों को पुर्तगाल स्थित मनिंदर बिल्ला और बीकेआई मास्टरमाइंड मन्नू अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे, जिन्होंने हाल ही में अमेरिका में हैप्पी पासियन की गिरफ्तारी के बाद ऑपरेशनल लीडरशिप संभाली थी. संदिग्धों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन के दौरान, जतिन कुमार ने कथित तौर पर पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं और जवाबी फायरिंग में घायल हो गया. उसका फिलहाल बटाला के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके पास से A .30 बोर की पिस्तौल बरामद की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version