Environment: पर्यावरण की सुरक्षा समय की मांग है. सरकार की ओर से पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. मौसम में बदलाव के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना दुनिया कर रही है. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण एक संवेदनशील मुद्दा बन गया है. हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस साल पर्यावरण के संरक्षण को लेकर केंद्र सरकार की ओर से वैश्विक अभियान एक पेड़ मां के नाम: प्लांट फॉर मदर अभियान शुरू किया गया. गुरुवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री चौहान ने सभी अधिकारियों और स्कूली छात्रों से वृक्षारोपण करके अपनी मां और धरती मां के प्रति सम्मान प्रकट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मंत्रालय लगभग एक एकड़ भूमि में “मातृ वन” स्थापित करेगा. कार्यक्रम में राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर के अलावा अधिकारी और स्कूली छात्र मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें