EVM की वजह से 2 लाख पेड़ कटने से बच गए, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि EVM की वजह से 2 लाख पेड़ कटने से बच गए. उन्होंने दिल्ली में हुई बारिश को लेकर भी अपनी राय रखी.
By Amitabh Kumar | June 29, 2024 9:18 AM
ईवीएम की वजह से 2 लाख पेड़ कटने से बच गए. यह बात पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कही है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ईवीएम ने केवल विपक्ष की पोल ही नहीं खोली, बल्कि पेड़ों को कटने से भी बचाया. पर्यावरण मंत्री की ओर से तर्क दिया गया कि बैलेट पेपर को तैयार करने के लिए पेड़ों की कटाई की जाती, लेकिन ईवीएम से चुनाव संपन्न करवाया गया जिसकी वजह से 2 लाख पेड़ कटने से बच गए.
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि ईवीएम ने केवल विपक्ष के झूठ का ही खुलासा नहीं किया, बल्कि पर्यावरण के क्षेत्र में भी इसने अहम भूमिका निभाई. ईवीएम से चुनाव कराने से पूरी दुनिया को यह मैसेज गया कि कैसे हम इस टेक्नोलॉजी का यूज करके पेड़ों को बचा सकते हैं. ये बातें भूपेंद्र यादव ने दिल्ली के एक कार्यक्रम में कही, जहां शुक्रवार को बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.
सिंगल यूज वाली प्लास्टिक पर बैन लगाया था: भूपेंद्र यादव
दिल्ली में हुई बारिश की वजह से जो परेशानी लोगों को झेलनी पड़ी, उसके लिए पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यहां की सरकार लापरवाही की वजह से दिल्ली में जलजमाव की समस्या देखने को मिली. हमने सिंगल यूज वाली प्लास्टिक पर बैन लगाया था. दिल्ली सरकार से भी कार्रवाई करने को कहा था. दिल्ली सरकार के उद्योग विभाग से कई बार इन इकाइयों को बंद करने को कहा था, लेकिन कुछ ठोस निकलकर सामने नहीं आया.
जलभराव का प्रमुख कारण नालों में पॉलिथीन जमा होना : भूपेंद्र यादव
भूपेंद्र यादव ने कहा कि इन इकाइयों ने न केवल पर्यावरण को प्रदूषित किया है बल्कि औद्योगिक आपदा की भी स्थिति पैदा हुई है. इसके बाद भी दिल्ली सरकार की आंख नहीं खुली है. जलभराव का प्रमुख कारण नालों में पॉलिथीन जमा होना है. हमें अपने व्यवहार में बदलाव लाने की जरूरत है.