Extreme Rain Alert: 4 से 5 दिनों तक भयंकर बरसात, मानसून का दिखेगा रौद्र रूप, आंधी-तूफान का अलर्ट

Extreme Rain Alert: पूरे देश में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है. कई राज्यों में बारिश आफत की बरसात बन गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों तक उत्तर पूर्वी, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों तक छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश समेत कई और राज्यों में मानसून का कहर दिखाई देगा.

By Pritish Sahay | July 9, 2025 7:33 PM
an image

Extreme Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून की जबरदस्त बारिश हो रही है. मानसून फिलहाल मध्य भारत में पूरी तरह एक्टिव है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों तक छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश समेत कई और राज्यों में मानसून का कहर दिखाई देगा. मौसम विभाग के ताजा अपडेट में पूर्वानुमान जाहिर किया गया है कि मध्य प्रदेश, विदर्भ में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक इन इलाकों में 21 सेमी से ज्यादा बारिश हो सकती है. केंद्रीय जल आयोग ने बताया कि भारी बारिश के कारण देशभर में कुल 19 नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. आगामी दिनों में मध्य, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.

बीते 24 घंटों में तल्ख रहे मौसम के तेवर

आईएमडी के मुताबिक बीते 48 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा असम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश देखने को मिला. तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ, पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, मणिपुर, छत्तीसगढ़, कोंकण, गुजरात क्षेत्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान चली.

पूर्वी एवं मध्य भारत भारी बारिश (Heavy Rain Alert)

मौसम विभाग के मुताबिक 14 जुलाई तक मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश बारिश जारी रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 10 जुलाई तक विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों के दौरान इन इलाकों में मध्यम से तेज बारिश, गरज के साथ छींटे, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है.

उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश (Heavy Rain Warning)

IMD के मुताबिक 14 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. 9 और 10 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिटबाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में बारिश की संभावना है. जबकि 11 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने की संभावना है.

पश्चिम भारत बहुत भारी बारिश (Weather Alert)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक 9 और 10 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. 12 जुलाई तक सौराष्ट्र और कच्छ, गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश बारिश हो सकती है. इसके अलावा इस दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अगले 7 दिनों के दौरान क्षेत्र में गरज, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने वाली तेज हवा चल सकती है.

पूर्वोत्तर भारत में बारिश के साथ आंधी और बिजली (Weather Forecast)

भारत मौसम विज्ञान विभाग अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. 9 से 14 जुलाई के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 11 से 14 जुलाई के दौरान अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत का औसम (Weather Alert)

आईएमडी के मुताबिक 14 जुलाई तक तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 9 जुलाई को तेलंगाना में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज सतही हवाएं चल सकती है. हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, रायलसीमा में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version