चीन सहित कई देशों में कोरोना ने फिर से तबाही मचाना शुरू कर दिया है. जिसके बाद भारत सहित कई देशों ने कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है. कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाई लेवल बैठक की और लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने की सलाह दी. साथ ही लोगों को कोरोना से जुड़ी अफवाहों पर गौर नहीं करने की सलाह दी है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना संबंधित पोस्ट करने पर जेल की सजा तक हो सकती है. यही नहीं आईटी एक्ट के तहत ग्रुप एडमिन सहित सभी सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें