Farmer Protest: किसानों ने आज ‘दिल्ली मार्च’ किया स्थगित, बोले सरवन सिंह पंढेर- किसानों पर हमला दुखद, Video
Farmer Protest: शंभू बॉर्डर जबरदस्त तनाव है. प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली कूच की जिद पर अड़े हैं. पुलिस उन्हें दिल्ली में दाखिल होने से रोकने में लगी है. किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोल दागे हैं.
By Pritish Sahay | December 6, 2024 6:31 PM
Farmer Protest: पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर इस साल के फरवरी महीने से शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. शुक्रवार (6 दिसंबर) को किसानों ने दिल्ली चलो का नारा देते हुए पैदल ही दिल्ली मार्च शुरू कर दिया. वहीं, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर किसानों को रोक दिया है. वहीं किसान अपने दिल्ली मार्च पर अड़े हुए है. जिसके बाद बॉर्डर इलाकों में भारी बवाल छिड़ा हुआ है. अंबाला पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं. साथ ही हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है. किसानों को दिल्ली में दाखिल होने से रोकने के लिए अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है.
किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
शुक्रवार को किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली मार्च की घोषणा की. इसके बाद किसानों का एक जत्था पैदल दिल्ली की ओर बढ़ने लगा. प्रदर्शनकारी किसान हंगामे पर उतारू हो गये. उन्होंने पुलिस की लगाई बैरिकेड भी तोड़ दी. जिसके बाद हरियाणा-पंजाब की शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. पुलिस की ओर से दागे गये आंसू गैस के गोले से एक किसान घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Police use tear gas to disperse protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu Border.
The farmers have announced to march towards the National Capital-Delhi over their various demands. pic.twitter.com/CMon3JDg3I
किसानों ने आज के लिए दिल्ली चलो मार्च स्थगित कर दिया है. शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. दिल्ली मार्च आज के लिए बंद करने का ऐलान करते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, किसान आज आगे नहीं बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों पर हमला किया गया है. रसवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमले में छह किसान घायल हुए हैं
#WATCH | At the Shambhu border, farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "We have called off 'Jattha' and not the march (to Delhi). 6 farmers have been injured…" pic.twitter.com/Pjun50t0lD