Farmer Protest Video : शंभू बॉर्डर पर जमकर बवाल, पुलिस से भिड़े किसान, दागे गए आंसू गैस के गोले
Farmer Protest Video : हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस एक्शन में नजर आई. देखें वीडियो.
By Amitabh Kumar | December 14, 2024 1:28 PM
Farmer Protest Video : शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर एक्शन लिया गया है. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया गया. किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है.
#WATCH | Police use tear gas and water cannon to disperse protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu Border.
The farmers have announced to march towards the National Capital-Delhi over their various demands. pic.twitter.com/tDMTy8iGXU
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया मौजूद हैं. उन्होंने कहा, ”एक तरफ सरकार कह रही है कि हम किसानों को नहीं रोक रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वे आंसू गैस और अन्य चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे कि यह पाकिस्तान की सीमा है. जब नेता विरोध करने के लिए दिल्ली जाते हैं, तो क्या वे अनुमति लेते हैं? किसानों को केवल अपनी फसलों के लिए एमएसपी चाहिए. हम हमेशा किसानों के समर्थन में नजर आएंगे. सरकार को अपने वादे पूरे करने चाहिए.”
#WATCH | At the Haryana-Punjab Shambhu Border, Congress leader and wrestler Bajrang Punia says, "On one hand the government is saying that we are not stopping the farmers, but on the other hand they are using tear gas and other things. It is being treated as if it is Pakistan… https://t.co/wP3SWSproxpic.twitter.com/KH8phcEcIO
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, ”हम चाहते हैं कि देशभर के सभी किसान अपनी आवाज उठाएं. यदि वो ऐसा करेंगे तो आंसू गैस समेत ये सारी चीजें बंद कर दी जाएंगी. हमें दिल्ली जाने दिया जाएगा. हमारी मांगें पूरी की जाएंगी. हरियाणा पुलिस जनता को गुमराह कर रही है. 100 लोगों का पैदल चलना देश के लिए खतरनाक कैसे हो सकता है? ”